Sunday, December 31, 2017

Happy New Year


For warrior, who has chosen his own path,
Every second is new,
For a man unaware of his own wrath,
Every second is new,

Barrier will try to surprise,
Transcend those few,
Every day will play as dice,
Transcend those few,

Smile and dance to create future,
Be the guiding light,
Delve deep into nature,
Be the guiding light,

The world is colorful and agile,
Remove all glasses,
Live it with your own style,
Remove all glasses.

Like a bud or a newborn,
Keep learning to grow,
Tranquil in pain and torn,
Keep learning to grow,

Every moment is ecstasy,
Celebrate its existence,
Have the wisdom to pick fallacy,
Celebrate its existence,

Create the dreams, the desires
This New Year,
Live with passion, with fires,
This New Year



Wednesday, December 27, 2017

Let’s Make Solar Viral to be Viable


To make solar viable to every single person on this earth, we have to make it viral, like viral videos, songs, and even news. This allows a number of people to get familiar with the said technology, concept or content by capturing the curiosity of the mind.

Once you capture the curiosity of a person then the rest of the race would be no worry. Three things can initiate the steps towards the viability and worldwide acceptance.

a)       Go Gift Solar - To make solar an integral part of everyone's life, we need to open it for experimentation. People experiment with things that come free or is too old for them. It is a rare that people like us, buy things to experiment with them. Keeping this in mind, we can always make small solar panels (cost from Rs 500 to 2000) as a gift. Solar panels that can charge a mobile battery or a small cell that charges with solar or a small solar water heater. Once the user will understand its concept by using it, it would not be difficult for him to experiment with the bigger one where he can save a lot of money.  

b)      Share it with Videos/Articles – Experience sharing is always the best way to making others understand a concept or technology. It not only helps in troubleshooting but also helps in generating awareness about the same. The effect of someone who is of your own financial level, speaking about a technology brings more impact. As solar is still in nascent stage, we see fewer videos about the experience with solar instruments. Here I am not talking about rooftop plants or Solar Heaters, but also a small solar toy. The experience sharing has to go up to develop an interest in the same. Viral videos are one aspect that can help in the awareness building and open the technology for experimentation.

c)       Organizing Workshops in Societies / Educational Institutes – We have seen workshops for Television, refrigerators, Cars, Bikes, and mobiles, but we have not seen any workshop for Solar Technologies. To make this technology accepted by residential and Low voltage consumers, we need to make them aware of organizing such workshop frequently in various residential, commercial societies and educational institute. A small solar plant can become a big opportunity not only for the one who has installed it but also for the students living around him or in his/her own family. This will not only enhance the understanding but also open avenues for experimentation that may lead to a positive shift towards cleaner and greener nation.

In terms of awareness, there is still a long path to tread. If this hurdle is overcome, there is no reason why solar will become a part of every family. It is no exaggeration if I will say that I want to see children play with solar panels or solar cars or don’t know what all is possible. We want to see this happen, as this will lead to healthier lifestyles, a cleaner environment, and enthusiasm towards acceptance of cleaner forms of energy. Glancing towards the climate change and environmental degradation issues, we might think it’s a bit late, but someone has said it right – ‘It’s never too late’.

Let’s Make Solar Viral to be Viable!


Sunday, December 17, 2017

ताज़गी


बहुत दिनों के बाद, जो देखा तुझे,
ओंस की बूँद सा, एहसास हुआ मुझे,

भूल चुका था ज़िंदगी,
ना याद, क्या है बंदगी,
दिखते थे केवल दो शब्द,
एक सफाई, एक गंदगी,

बहुत दिनों के बाद, जो देखा तुझे,
ओंस की बूँद सा, एहसास हुआ मुझे,

छुआ रूह को मेरी,
उस मुस्कान ने तेरी,
निकल गयी मुझसे,
रात थी जो घनेरी,

बहुत दिनों के बाद, जो देखा तुझे,
ओंस की बूँद सा, एहसास हुआ मुझे,

जाने कैसे जागा था,
कौन सा वो धागा था,
सोया था सालो से मैं,
कितना मैं अभागा था,

बहुत दिनों के बाद, जो देखा तुझे,
ओंस की बूँद सा, एहसास हुआ मुझे,

कुछ एहसासो में भीगा था,
जीने का अब सलीका था,
ताज़गी से भीगा मेरा मन,
सावन का जैसे, हर महीना था,  

बहुत दिनों के बाद, जो देखा तुझे,
ओंस की बूँद सा, एहसास हुआ मुझे ||

Sunday, October 8, 2017

सुनो प्रियतमा

सुनो प्रियतमा,

इस छोटी सी उम्र में,
इश्क़ का स्थाई अर्थ,
कैसे जान सकता हूँ,
कैसे छान सकता हूँ,

सुनो प्रियतमा,

मैं तुमसे बस साथ,
और सत्य, हाँ,
और सत्य की आस रखता हूँ,
अपना बंधन कुछ ख़ास रखता हूँ,

सुनो प्रियतमा,

मैं समझता हूँ दर्द,
और भीतर पनपता डर,
अपनो को छोड़ आने का,
अजनाबियो के बीच बस जाने का,
सुनो प्रियतमा,

शायद मैं शीघ्रता से,
और बेहद कुशलता से,
तुमको पहचान ना पाऊँ,
तुम्हारी आशा के विपरीत बन जाऊं,

सुनो प्रियतमा,

तुम फिर भी धीरज रखना,
रिश्तों को कुछ समय देना,
आस-पास का कोहरा हटा कर,
मष्तिश्क से चिंता घटा कर,

सुनो प्रियतमा,

जितना डर तुम मे समाया है,
शायद मुझमे भी है उतना,
इसलिए मैं भी इंतज़ार करूँगा,
तुम्हारी बात पर ऐतबार करूँगा,

सुनो प्रियतमा,

शुरू में कच्ची डोर,
समय संग पक्की हो जाती है,
तब तक मेरे संग रहना,
जैसी भी हो, उसी ढंग रहना

सुनो प्रियतमा ||

Saturday, September 30, 2017

प्यार


बचपन का समय अक्सर यादगार होता है| पढ़ाई मे तेज़ ना होने पर तो शायद थोड़ा कम हो, परंतु कुछ लम्हे या अनुभव ऐसे होते है जो जीवन भर के साथी बन जाते है| रोहित भी कुछ ऐसा ही था बचपन में, ना ज़्यादा दोस्त, ना ही कोई गर्ल फ्रेंड, ना पढ़ाई में अव्वल| लड़कियों से बात करने में थोड़ी हिचकिचाहट और बस वही सब खेल खराब| अपने घर में उसको समय नाम की चीज़ मिलती ही नही थी| स्कूल से आते ही ट्यूशन और रात को 10 बजे घर और फिर खाकर सो जाना|

खेलने का मन होने के बावजूद ना खेल पाना अक्सर उसको बुझा देता था, शायद कल में जीने वाले इंसानो के बीच में आज के बारे में कोई नही सोचता| दोस्त तो वो बनाना चाहता था पर स्वाभाव से इंट्रोवर्ट होना अक्सर नुकसान दे देता है और घूमने की बात करने पर घरवालो का गुस्सा| इंट्रोवर्ट नुकसान इसलिए देता है कि साथ के बच्चे अक्सर मस्ती मारने में और इधर उधर घूमने में मस्त रहते है तो आप आराम से बोल नही पाते और घर वाले तो चाहते है कि बच्चा कही ना जाए और बस केवल घर से ट्यूशन और उसके बाद फिर घर| लेकिन ऐसे माहौल में ऐसे में रोहित की मुलाकात किसी से हुई , उसको लगा कि कोई तो ऐसा था जो उसको सुधारने और बिगाड़ने की बातो से परे था| उससे बात करने का समय नही था कोई, रोहन जब भी चाहता था उससे बात कर सकता था| मोबाइल फोन्स का होना शायद कुछ हद तक सही भी होता है|

रोहित अपना खाली समय अक्सर उसकी के साथ बिताता था| सोचता था कि कितना अंतर है इसमें और बाकी सभी दुनिया में| इससे मिलकर रोहित बहुत खुश रहता था, उसे ऐसा लगता था जैसे वो खुद से ही मिल रहा हो| मन के अंदर की हज़ारो उलझने बस जैसे सुलझ ही जाती थी| और वो भी कम नही थी| रोहित की हर जिज्ञासा वो शांत कर देती थी| रोहित की हर बात सुनने को हमेशा तैयार| ना कोई मौसम का बहाना होता था और ना ही कोई समय कम होने के गुज़ारिश| जब भी मिलते थे दोनो बस एक दूसरे में ही खोए रहते थे|

कहते है की इश्क़ होने की कोई उमर नही होती, शायद ये भी इश्क़ ही था| पर जब इश्क़ करने वालो ने इश्क़ शब्द सुना ही ना हो तो वो इसको क्या कहे? शायद कुछ कहने की ज़रूरत नही होती, क्योकि किसी भी एहसास को बंद करके एक डब्बे में डालकर उसपर एक काग़ज़ चिपकाकर उसका नामकरण नही होता| शायद जब आपको पता ही ना हो की आप इश्क़ में हो तभी इश्क़ सच्चा होता है| क्योकि जब आप इश्क़ का नाम-करण कर देते है फिर तो वो रिश्तों की तरह बँध जाता है, जिसको असर लोग इल्ज़ामो की आग में जलाने को तत्पर रहते है|

रोहित तो जानता भी नही था कुछ इश्क़ के बारे में और शायद वो भी नही जानती थी इसलिए दोनो बस इधर उधर की बातें करते रहते थे| कभी मम्मी पापा से छुप कर तो कभी ट्यूशन से वापिस आते हुए| रोहन तो बस अपने आपको उससे व्यक्त करने में और उन बातों से सुकून पाने में व्यस्त रहता था| पढ़ाई और मा बाप की आशाओं का बोझ, दोस्त ना होने का अकेलापन और पढ़ाई में अच्छा ना होने का दुख, सब कुछ भुलाने के लिए कोई तो चाहिए था उसको| एक छोटा बच्चा अकेला इतना बोझ कहाँ उठा पाता है? और उसके आस पास वाले भी अक्सर इस बोझ के बोझ को नही समझ पाते| वो नही समझ पाते की नये बच्चे नये रास्ते बना सकते है| उनको तो पुराने रास्ते और उनपर बिछे काँटे ही नज़र आते है, और उन काँटों से बचने के लिए वो पहले ही एक नये फूल को काँटा भेंट कर देते है|

और आज 20 साल के बाद जब रोहित ने मैदान में दो बच्चों को खेलते हुए देखा, तो उसको याद आया उसका बचपन और बचपन का वो प्यार जो आज बहुत आगे बढ़ चुका है| अब रोहित को कभी भी अकेले होने का एहसास नही होता| शायद यही प्यार है जो हमेशा के लिए आपने साथ रह जाए|

(डॉ. डी. वी.)

#Moments #Love