Wednesday, November 2, 2016

धूएं की कीमत


आसमान में देखो, 
इस धुएँ की भी कीमत है,
यूँ हौले हौले देखो, 
जलती यूँ किसी की मेहनत है,

उसकी आँखे भी देखो, 
गम पीने की ही फ़ितरत है,
कैसे सुलगाई धरती,
जाने ये किस की रहमत है,

हंसतें है पीड़ा देकर,
जाने ये कैसी हिम्मत है,
साँसे भारी है देखो,
जाने ये कैसी बरकत है,      

है शोर, धुआँ है हरसूं ,
जाने ये कैसी किल्लत है, 
जो खुशी, किसी को मारे,
जाने वो खुशी या ज़िल्लत है || 


    

No comments:

Post a Comment