गर्दिशो में
है सितारे
अपने,
पर जीत
कि तरफ
रुझान अभी
बाकी है,
गिरने कि
आदत ना
भूले है,
फिर भी
एक उड़ान
अभी बाकी
है
आसमां को
नापती है
नज़रें,
सागर का
उफान अभी
बाकी है,
कटघरे में
खड़े है
हम जालिम,
फिर भी
एक उड़ान
अभी बाकी
है
राहें अदृश्य
है नज़रो
से,
अत्यंत विषैला
तूफ़ान अभी
बाकी है,
अडिग अविशवास
कि राहों
में है
खोए,
फिर भी
एक उड़ान
अभी बाकी
है
अंधकार का
तोहफा सजाएं
किसमत,
सूर्योदय कि
पहचान अभी
बाकी है,
दुनिया के
लिए चाहे
विकलांग है
हम,
फिर भी
एक उड़ान
अभी बाकी
है
No comments:
Post a Comment