क्या है जीवन, जान न सका,
कौन सा रास्ता, ठान न सका,
भगवन बसते है अब कहीं और,
इस सच्चाई को, मान न सका,
बैठा रहा, भोर के इंतज़ार में,
अंधेरों में सीना, तान न सका,
दरवाज़ो के पाए, लटकते चेहरे,
वो ग़रीब, बन मेहमान न सका
रखे हज़ारो खिलौने आस-पास,
पुतले में फूँक वो जान न सका,
आँसुओं के सागर में ऐसा डूबा
खुशियों से बना मकान न सका,
हज़ार रंग देखे दुनियाँ के 'साथी',
अपना रंग पर पहचान न सका || Dr. DV ||
No comments:
Post a Comment