Sunday, October 16, 2016

गुरूर


आसमान की सैर कर,
घर पहुँचा वो तैर कर,
चालीस साल की दूरी का,
गुरूर था उसे अमीरी का,

आहट पर न आँखे थी,
सूनी सारी बातें थी,
हैरानी में डूब गया वो,
तन्हा काहे छोड़ गया वो,

बूढ़ी आँखे खोल न पाया,
पैसो ने न साथ निभाया,
अश्रु की फिर नदी बहाई,


साँसे पर वापस न आई || Dr DV ||

No comments:

Post a Comment