है नमन तुझे, ओ महादेव,
तेरी लीला की बात
नही,
ना देव है, ना वो दानव है,
ना पशु है, ना वो मानव है,
त्रिशूल है उसके
संग खड़ा,
इस सृष्टि का, संहारक है,
है नमन तुझे, ओ महादेव,
तेरी लीला की बात
नही,
है नीलकंठ, बम बम बोले,
जब नृत्य करे, पृथ्वी डोले,
शक्ति से भय ना
पाले वो,
बस भक्ति से उसका
होले
है नमन तुझे, ओ महादेव,
तेरी लीला की बात
नही,
निर्माण करे, या करे क्षति,
जीवन पा लू, गर तू हो रथी,
जो गंगा को धारण
कर ले,
जो रोक सके यह
समय गति,
है नमन तुझे, ओ महादेव,
तेरी लीला की बात
नही,
तू सन्यासी, तू ही जीवन,
करुणा से लिपटा, तू पावन,
तू समय चक्र का
दाता है,
तू ही गर्मी, तू ही सावन,
है नमन तुझे, ओ महादेव,
तेरी लीला की बात
नही,
उसका भोलापन, ज्ञात मुझे,
वो शिव है, उसकी जात नही,
है नमन तुझे, ओ महादेव,
तेरी लीला की बात
नही.
है नमन तुझे, ओ महादेव,
तेरी लीला की बात
नही ||
No comments:
Post a Comment