Thursday, April 16, 2020

कह दो मुझसे


कह दो मुझसे, यह बात सच है,
कह दो मुझसे, ज़ज्बात सच है,

भूल जाऊँगा, सुबह की खुश्बू,
कह दो मुझसे, बस रात सच है,

विश्वाश नही अब, फरिश्तों में,
कह दो मुझसे, आघात सच है,
  
एकता के सपने, मिथ्या है सब,
कह दो मुझसे, बस जात सच है.

तन्हाई का मोल, कौन जाने,
कह दो मुझसे, बारात सच है,

देखे नही, फूल मुख से गिरते,
कह दो मुझसे, पक्षपात सच है,

कैसे मान लू, जीत मैं 'साथी',
कह दो मुझसे, बस मात सच है||   

No comments:

Post a Comment