कुछ पैसों में इतने लीन है,
मानवता उनके लिए दीन है,
बातें करते है मीठी मीठी वह,
आत्मा अंदर से, नमकीन है,
नयी दुनिया बसाने की बातें,
रंगो के मौसम में गमगीन है,
फूलों को खिलाने की न इच्छा,
फल पाने का सपना हसीन है,
पर्दो सी ज़िंदगी जीते है 'साथी'
इस बात का पक्का यकीन है ||