Wednesday, May 27, 2015

Freedom


Stranded mind is more dangerous,
Than stranded body,
A curse for the humanity,
Living continuously in the mist,
Stupendous attempts,
Are required to free the soul,
From lusty deeds and gutsy demons,
From solemn nights,
From dreadful dreams,
To paint the altruistic waves,
To color the emphatic heaven,
That sweeps the heart,
That instills hope in hope,
Then this world will shine,
With creativity of the mind,
Those who are independent,
Those who are affluent,
With positivity and peace

Monday, May 18, 2015

My Love (Enclosed rhyme)


I soaked your love,
And met the life,
You tackled my strife,
And flew like a dove,

Magician you are,
I am a lost soul,
Wandering for goal,
You healed my scar

I can feel you,
So close to me,
In thrill, in glee,
As refreshing as dew

My memory is your kiss,
Togetherness in time,
Like a soothing rhyme,
You, me and bliss.

Monday, May 11, 2015

संचार


जब जब शक्ल देख कर प्यार होगा,
नासमझी का मौसम बेशुमार होगा,

अदभुद समन्व्य माँगते है रिश्ते,
हुस्न से ना जीवन का करार होगा,

जो डूब जाता है तेरी आँखो में , 
वो बिन कहे एक दिन फरार होगा, 

जान जाएगा तू सच्चाई उस दिन,
बेवजह बदला उसका व्यवहार होगा,

खोल दोगे जो दिल में छुपे सब राज़,
सही मायनो में तभी इकरार होगा, 
 
लाख मॅन को समझाओ तुम यहाँ,
अन्धेपन का नतीजा, तकरार होगा,

ना रात रोशन होगी, ना होगी धूप, 
ना वो तेरी चाहत के अनुसार होगा,  

भगवान कहाँ होते है धरती मे आज,
यही प्रत्येक दिल का समाचार होगा

रूह से प्रेम करना जब सीखेगा 'साकी',
पावन प्रेम का उस दिन संचार होगा |

Sunday, May 10, 2015

होता है


डूबते को तिनके का सहारा होता है,
हर मझदार का यहाँ किनारा होता है,

पर ठान ले जो मरने की यहाँ खुद,
कदमो में ना उसके ज़माना होता है,

अंधेरो बिना कहाँ है सवेरो की एहमियत,
जो ना समझा ये, वो बेगाना होता है,

टूटते है पत्तें भी वृक्ष से यहाँ पल पल,
लेकिन फूलो का ही अफ़साना होता है,

हर रात काली भी लगती है, ख़ूँख़ार भी,
पर पार खड़ा सवेरा, मस्ताना होता है,
 
हिम्मतें तोह्फो में नही मिलती 'जनाब',
टूट के जो जुड़ा नही, बेचारा होता है||

Saturday, May 9, 2015

लालच


तपती रूह से बोल उठा वो,
भीगे नयन भी खोल उठा वो,
जीवन से जो रूठ गया था,
ज़हर हवा में घोल उठा वो,

दिल की गहराई मे देखा,
अपनी परछाई में देखा,
अंधेरो का जो वास मिला बस,
खुद को कठिनाई मे देखा,

जीने का अब होश नही था,
दिल में कोई जोश नही था,
ऐसा कुछ बाँटा था खुद को,
मौत से उसको रोष नही था,

ख़त्म हुआ व्यापार भी एक दिन,
ख़त्म हुआ वो भार भी एक दिन,
कब तक वो ढोता लालच को,
छोड़ गया संसार वो एक दिन|

Thursday, May 7, 2015

रख दूँगा



जो सोचेगी दर मेरे आने की तू रानी, चुन चुन के राहों में फूल रख दूँगा,
जो सपनो में लगी गले एक बार, असलियत का नाम फ़िज़ूल रख दूँगा,   
                   
क्या दुनिया सिखाएगी मुझको मोहब्बत, अंदाज़े बयान निराला है अपना, 
पूरी कायनात बिक जायें जितने में यहाँ, इतनी चमकती धूल रख दूँगा, 

बस एक नज़र देख ले तू मुझको, हर पल तुझे ही पाने की चाह रखता हूँ, 
बस तेरी एक मुकुराहट के वास्तें यहाँ, दान में मैं हर एक शूल रख दूँगा 

बस "मेरी तू" और "तेरा मैं" ही तो है, एक बार इस रूह को तू छू जा, 
तेरी वो परछाई ओढ़ लूँगा मैं सनम, तेरे आगे अपनी हर भूल रख दूँगा, 

जो डर है तुझको ज़माने का 'साकी', एक बार तो नज़रे मिला दे हमसे, 
ख़तरे की आहट भी जो हुई मुझे, भगवान के आगे भी त्रिशूल रख दूँगा| 

Monday, May 4, 2015

बना डाला है


भगवान को दुकान बना डाला है,
दुआओं को मकान बना डाला है,

ऐसे ताले पड़े है अक्ल में अपने,
खुशियों को मेहमान बना डाला है,

विश्वाश की खोखली बातें करते,
खराब गले को तान बना डाला है,

पैसे का नशा चढ़ा है इस कदर,
लालच का विमान बना डाला है,

ऊँची इमारतो में रहते है पर,
जलन को सम्मान बना डाला है ,

प्रेम की कैसी पीढ़ी आई है यह,
तन हवस का सामान बना डाला है,

हैरान हूँ आज देखकर मैं 'साकी'
इंसान को भी हैवान बना डाला है ||   

Friday, May 1, 2015

Setting the trend



I was wandering in the chaos,
Luring my subdued wits,
How can I get likes,
How can I get hits,

Stupendous words,
Or magical thoughts,
Demonic deeds,
Or empty slots,

I can't become a writer,
I am just a pawn,
I can't even stand,
How will I create a lawn,

No, I will rise,
I will shine at the bay,
I will write till eternity,
I will paint the day,

I will learn those intricacies,
Overpowering the bad luck,
My determination will help,
If I ever got stuck,

Yes, I will try my best,
I will write till the end,
I will capture the dream,
I will set the trend.