तुझसे दूर नही जा सकता,
तेरे करीब नही आ सकता,
जाने किस दुनिया में डूबा,
खुद निवाला नहीं खा सकता,
हवाओं ने कर दिया कमज़ोर,
अब तेरे गीत दिलनहीं गा सकता,
लिपटी है तेरी यादें बदन से,
पर एहसास, नही ला सकता,
तोड़ा है इश्क़ ने ऐसा 'साथी',
दिल कहीं चैन नही पा सकता ||
No comments:
Post a Comment